धनबाद ।
शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित राज नर्सिंग होम में रविवार की सुबह प्रसव के बाद एक महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा। महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारी भाग खड़े हुए। नर्सिंग होम में डॉक्टर व कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजनों ने थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी अनुसार डीजीएमएस कॉलोनी निवासी भोला तिवारी ने शनिवार की देर रात अपनी पत्नी रोमा तिवारी को प्रसव पीड़ा के बाद डॉक्टर सविता शुक्ला दास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रात्रि 1:30 बजे महिला ने सामान प्रसव से एक बेटे को जन्म दिया। कुछ देर के बाद नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने भोला तिवारी को बताया कि प्रसव के दौरान उनकी पत्नी की एक नस कट जाने के कारण खून बह रहा है। जरूरत बताने पर भोला तिवारी रक्त लेने एसएनएम एमसीएच चले गए। उन्होंने तत्काल 1 यूनिट रक्त लाकर कर्मचारियों को दी। पर और रक्त की डिमांड कर दी। भोला तिवारी दुबारा रक्त लाने गए जा, तभी उन्हें रोमा के निधन की जानकारी दी गई। वे भागे भागे नर्सिंग होम पहुंचे, उसके पहले ही डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारी नदारद थे। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।