कोडरमा ।
जयनगर प्रखंड के कटहाडीह पंचायत के खेशकरी गांव में सोमवार की रात आए जंगली हाथियों को भगाने के दौरान हाथियों के झुंड ने हमलाकर एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला। मृतक की शिनाख्त खेशकरी निवासी खलील खान ( 65) वर्ष के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी अब्दुला खान, एएसआई धनेश्वर सिंह सहित दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मुखिया शाहजाद आलम, जिप सदस्य पवन सिंह, समीम खान, अमानत खान, तसव्वर खान, अरमान खान, राजकुमार यादव, एजाज खान, इरफान खान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दे रहे थे। मौके पर पहुॅचें वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को अग्रिम सहायता के लिए 50 हजार रूपए दिए। अधिकारियों ने बताया कि अन्य प्रक्रिया पूरा करने के बाद मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गौरतलब हो की इसके पूर्व 2 मार्च को जंगली हाथियों के झुंड ने परसाबाद के कटिया में ईट भट्ठा पर हमलाकर वहां सो रहे एक मजदुर सुरेश भूईयां को कुचलकर मार डाला था।
ग्रामीणों ने बताया की सोमवार की रात लगभग 9 बजे एक दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड के कटहाडीह गांव की तरफ प्रवेश करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद कटहाडीह, खेशकरी गांव के दर्जनों लोगों ने आग जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थें। इसी दौरान खलील खान को अकेले देख कर एक हाथी ने उसपर हमलाकर पैर से कुचल कर मार डाला। जंगली हाथियों को भगाने के लिए रात भर स्थानीय पुलिस के अलावे वन कर्मी तथा ग्रामीणों जुटे रहे। हाथियों के झुंड को रेलवे लाइन पार कर हजारीबाग जिला की ओर भगाया गया है।