Ranchi : झारखंड सरकार के नयी नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टुडेंट यूनियन के झारखंड बन्द का व्यापक असर देखा गया ।बन्द के कारण यातायात परिचालन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान पर असर देखा गया। प्रदेश के किसी भी बस स्टैंड से लम्बी और छोटी दूरी के लिए यात्री वाहन नही चले । शहरों में टेम्पो, रिक्सा और टोटो के नही चलने से लोगो को परेशान देखा गया।सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में सामान्य दिनो की अपेक्षाकृत कर्मचारी की उपस्थिति कम देखी गई। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ, चाईबासा, लोहरदगा, गुमलाऔर सिमडेगा में बन्द का व्यापक असर रहा।
राजधानी के प्रोजेक्ट भवन सचिवालय और डोरंडा स्थित नेपाल हाउस में अधिकारी और कर्मचारी की संख्या कम रही।राजधानी रांची और अन्य जिले में सरकार ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के भारी संख्या में शस्त्र और लाठीबल को तैनात किया गया था ।बन्द समर्थक के आगे सुरक्षाबल के जवान मुक दर्शक बन कर खड़े दिखे।बन्द समर्थक सड़कों पर जगह जगह टायर जलाकर कर यातायात को अवरोध खड़ा किया।
रांची-पटना,रांची-उडीसा,राची -बंगाल समेत सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी तरह का परिचालन नही हुआ। बन्द समर्थक हाथों में लाठी डंडा और घातक हथियार से लैस होकर प्रदर्शन कर रहे थे।लगभग सभी मुख्य मुख्य सडकों पर बन्द समर्थक टायर को जलाकर बन्द कर दिया था।बड़े छोटे सभी दुकान का शटर नही खुला ।दुकान बन्द और सड़क पर विरानी छायी हुई।जिस प्रकार बन्द समर्थक सडको पर हंगामा कर रहे लोग अपने अपने घरो से बाहर नही निकले ।कुछ स्थानो पर पुलिस ने बन्द समर्थक को भगाते देखे गये ।पुलिस ने एहतियात के तौर बन्द समर्थक को हिरासत में भी लिया । सड़क पर हजारों-हजार ट्रक, बस और नीति वाहन सड़क पर खड़े देखे गये ।
बुधवार सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर देखे गए। रांची के मोरहाबादी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद समर्थकों ने बंद कराया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद समर्थकों को सब्जी मंडी से खदेड़ दिया। सिटी डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को खदेड़ दिया। फिलहाल बंद समर्थक पूरे रांची में घूम घूम कर बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर रामगढ़ जिले से मिली सूचना के अनुसार सड़क पर टायर जलाकर छात्रों ने रांची रामगढ़ मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रही है। बंद के मद्देनजर रांची का अल्बर्ट एक्का चौक पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील है। रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने जवानों को ब्रीफिंग की।
नियोजन नीति को लेकर छात्रों के तीन दिनों के महाआंदोलन के तीसरे दिन झारखंड बंद का एलान किया गया है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रांची में करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पूरे राज्य में करीब 5000 से अधिक पुलिसकर्मी को अलग से बंद से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं। झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन की तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के पहले दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की गई थी। दूसरे दिन 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाला गया था, जबकि तीसरे दिन बुधवार को झारखंड बंद का एलान किया गया है। बन्द समर्थक ने सरकार को चेतावनी दिया है कि सरकार 60-40 के नियम को रद्द कर शतप्रतिशत आरक्षण झारखंड के स्थायी लोगो को दे।