पटना।
मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सोमवार की रात पुलिस द्वारा की गई फायरिंग और लाठीचार्ज में एक युवक की हुई मौत मामले में लोक जनशक्ति पार्टी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि मुंगेर में जो कुछ हुआ उसे प्रशासन ने जानबूझकर करवाया है। चिराग ने कहा कि मुंगेर में सीएम के एक रसूखदार सहयोगी की पुत्री वहां की पुलिस अधिकारी की भूमिका में है। मगर इस मामले में उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है उसकी जवाबदेही सीएम की है। चिराग ने पूरी घटना की जांच की मांग करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के रहते यह काम संभव नहीं हो सकता।
चिराग ने युवाओं से बिहार के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि वे बदलाव के प्रति संकल्पित हैं। चुनाव के बाद भाजपा लोजपा की सरकार बननी तय है।