देवघर।
व्यवसाई प्रदीप कुमार बथवाल की शिकायत के आलोक में नगर थाने में षड्यंत्र रच कर उनसे ₹473000 का गेहूं दूसरे जगह बेचने के आरोप में शंकर साईं ट्रांसपोर्ट के मालिक अमर कुमार गुप्ता सहित एक ट्रक के चालक खलासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के झोंसागढ़ी मोहल्ले के प्रदीप कुमार बथवाल अन्नपूर्णा फूड के नाम से व्यवसाय संचालित करते हैं। साईं ट्रांसपोर्ट के माध्यम से धनबाद के गोविंदपुर स्थित आरके फ्लावर मील में करीब ₹473000 का 24942 किलो गेहूं भेजा था। लेकिन गेहूं की खेप फ्लावर मील तक नहीं पहुंची। इस पर व्यवसाई ने ट्रांसपोर्ट के मालिक से संपर्क साधा तो उसने बताया कि गाड़ी का ब्रेक डाउन हो गया है। माल जल्द ही फ्लावर मिल पहुंच जाएगा। लेकिन 5 दिन बाद भी माल वहां नहीं पहुंचा। इस पर व्यवसाई ने ट्रांसपोर्ट मालिक सहित चालक व खलासी पर षड्यंत्र रच कर गेहूं का खेप दूसरे जगह बेचने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।