कोलकाता।
पश्चिम बंगाल के 5 जिलों के 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को मतदान होगा। मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इसमें बांकुड़ा की चार, पुरुलिया की 9 झारग्राम की चार, पूर्व मेदनीनगर कि 7 और पश्चिमी मेदनीनगर की 6 सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 191 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव में राजा से रंक तक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकी दो उम्मीदवार की कुल संपत्ति मात्र ₹500 है। वहीं 4 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति शुन्य है। 96 उम्मीदवार महज पांचवी से बारहवीं पास है।
गौरतलब हो कि 2016 के विधानसभा चुनाव में 30 सीटों में से 27 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। जबकि कांग्रेस ने 2 व वाममोर्चा ने 1 सीटें जीती थी। इन सीटों पर भाजपा खाता भी नहीं खोल पाई थी। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन जिलों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था। लिहाजा भाजपा को यहां काफी उम्मीदें हैं।
पहले चरण के 30 में 7 निर्वाचन क्षेत्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय बलों की 732 कंपनियों को तैनात किया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और कांस्टेबल मिलाकर 2229 राज्य पुलिस व 446 महिला कांस्टेबलों की तैनाती होगी। चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग ने मास्क और 2 गज की दूरी के नियम को अनिवार्य बनाया है। प्रत्येक बूथ पर सैनिटाइजर पहुंचाई जा रही है, ईवीएम मशीनों का आवंटन कर दिया गया है।