धनबाद। वासेपुर डॉन फहीम खान के करीबी जमीन कारोाबारी नन्हें खान की हत्या के बाद एक बार फिर से वासेपुर में गैंगवार शुरु होने की संभावना प्रबल हो गई है। नन्हें खान की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर फहीम खान का सल्तनत खत्म करने की धमकी दी है। जारी वीडियो में कहा गया है कि अब धनबाद में न अमन सिंह गैंग का चलेगा और न ही फहीम गैंग का। यहां सिर्फ छोटे सरकार यानी (प्रिंस खान) और बड़े सरकार (भाई गोपी खान) की चलेगी। प्रिंस खान तथा उसके साथी पहले फहीम खान के करीबी थे। लेकिन लाला खान की मौत के बाद दोनों में दुश्मनी हो गई थी। प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर जिला पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि पुलिस वासेपुर गैंगवार को रोकने काे लेकर क्या कदम उठाती है।
प्रिंस खान का हुक्का पीते जारी वीडियो में उसने डॉन फहीम खान तथा उसके बेटे को जान मारने की बात कही है । वीडियो में प्रिंस खान ने नन्हें की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि नन्हें ने लाला खान की हत्या में मुख्य भूमिका निभाई थी। फहीम खान और उनके लोगों ने अमन सिंह को बरगला कर लाला खान की हत्या कराई। सच्चाई सामने आ चुकी है। फहीम के पुत्र इकबाल, रज्जन और सहजादे ने मिल कर अमन सिंह को लाला खान की हत्या की सुपारी (10 लाख रुपए) दी थी। लाला खान के पीछे हमलोगों का पैसा लगा था। हमलोगों को कमजोर करने के लिए उन्हें मारा गया।
उसने कहा है कि केस (अनुसंधान) की जरूरत नहीं है, उसने नन्हें खान को मारा है। प्रिंस ने दो दिनों के अंदर फहीम खान के छोटे पुत्र सहजादे की हत्या करने की भी धमकी दी। कहा कि लाला खान की हत्या का सच वह जान चुका है। जिस-जिस ने लाला खान को मरवाया है उसे छोड़ेंगे नहीं। धनबाद वासियों से वादा है कि छह महीने के अंदर फहीम खान की सल्तनत खत्म कर देंगे। प्रिंस खान ने कहा कि बुरे लोगों को सजा देना ऊपर वाले का काम है। ऊपर वाले से मुलाकात कराना छोटे सरकार का काम है। फहीम खान या उसका बेटा का जो साथ देगा उसको खोज-खोज कर जान मार देंगे। वैसे लोगों के घर वालों को भी मारेंगे। उसने कहा कि अमन ने किसी को धमकी दी तो उसके भाई का सिर काट देंगे
गौरतलब हो कि बुधवार को वासेपुर डॉन कहे जाने वाले फहीम खान के करीबी जमीन करोबारी नन्हे खान की हत्या कर दिया गया था। नन्हे खान को दिनदहाड़े बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अली नगर में पांच गोली बाइक सवार दो लोगो ने मारा था।गम्भीर अवस्था मे एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया था।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। गोली मारने का आरोप प्रिंस खान व उसके साथियों पर लगा था।