कोडरमा।
जिले के जयनगर थाना अंतर्गत पीपचो स्थित भूईयां टोला में गुरुवार को प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण कराने आए पांच युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर धुनाई कर दी। पांचों को 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इसकी सूचना पर पहुंची जयनगर पुलिस ने पांचों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने दो ग्रामीणों को भी अपने साथ ले गई है। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए युवकों में रंजन मांझी 22 वर्ष ग्राम सबलडीह थाना टनकुपा, राजू मांझी ग्राम मगदमपुर थाना टनकुपा, सरोज मांझी ग्राम दोहारी थाना मुहफसील, सूरज मांझी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना मोहनपुर, धर्मेंद्र मांझी ग्राम खलारी थाना टनकुपा जिला गया बिहार शामिल है।
जानकारी अनुसार भईयां टोला निवासी विजय भूईयां और महेश भूईयां के घर पांचों युवक प्रार्थना सभा का आयोजन करने पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलते ही वहां ग्रामीण जुट गए और कड़ा प्रतिकार किया। इससे घबराए सभी युवक भागने का प्रयास किया पर ग्रामीणों ने उसे दौरा कर धर दबोचा एवं जमकर पिटाई कर दी। फिर पांचों को बंधक बना लिया गया। उल्लेखनीय हो कि जिले में चमत्कार के नाम पर धर्मांतरण का खेल जारी है। प्रार्थना सभा के माध्यम से चमत्कार दिखा कर ग्रामीणों को निशाना बनाया जा रहा है। ईसाई मिशनरी के मास्टरमाइंड बड़ी चालाकी से भोले भाले लोगों को आगे कार्य खेल खेल रहे हैं। जिले में कई क्षेत्रों से लगातार ऐसी खबरें आती रही हैं। क्षेत्र के कमजोर वर्ग को ईसाई धर्म में लाने के लिए प्रार्थना सभा में जगह-जगह आयोजित की जाती है और इसके चमत्कार भी बताए जाते हैं। खुद मास्टरमाइंड पर्दे के पीछे रहते हैं। बता दें कि धर्मांतरण का खेल जयनगर के लोहा डंडा तेतरौन, अंबाडीह, रेभनाडीह में भी खेलने का षड्यंत्र रचा गया था। इसको लेकर जयनगर में प्राथमिकी भी दर्ज है। पहले कई लोगों को जेल भी भेजा गया है। मगर यह सिलसिला अभी भी जारी है।