रांची।

बीएसएनएल का फर्जी जनरल मैनेजर बताते हुए ₹7 लाख रुपए लेने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे एक शातिर को नामकुम पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा है। जबकि उसका एक सहयोगी फरार हो गया। गिरफ्तार शातिर सुनील नामदेव मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के मिशरोद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके विरूद्ध भोपाल के 4 थानों में 9 मामले दर्ज हैं।
जानकारी अनुसार शातिर ने 17 अगस्त को मैक्स हॉस्पिटल के एमडी अरुण कुमार दास को फोन कर अपनी पहचान बीएसएन एल के जीएम डी पी शाह के तौर पर बताई थी। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि बीएसएनएल के कर्मियों के हेल्थ इंश्योरेंस के संबंध में मैक्स हॉस्पिटल से टाइअप करना है। फिर अगले दिन एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मैक्स हॉस्पिटल को बीड डॉक्युमेंट भिजवाया गया और प्रबंधन को कहा कि एलॉटमेंट लेटर बन जाने के पश्चात ₹7 लाख का भुगतान करना होगा। हॉस्पिटल के एमडी को बीड डॉक्युमेंट के फर्जी होने के अहसास होने पर उन्होंने नामकुम थाने को सूचित कर दिया। फिर निर्धारित तिथि को शातिर सात लाख रुपए लेने पहुंचा था। इस दौरान जाल बिछाई थाने की पुलिस ने उसे धर दबोचा।