नई दिल्ली।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वैक्सीन की ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। मालूम हो कि पूरे देश में 8 जनवरी से वैक्सीन के लिए ड्राई रन शुरू होगा और कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने बकायदा इसकी मंजूरी भी दे दी है। इस मौके पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों से वैक्सीन dry-run को लेकर फीडबैक भी मिले हैं। जिसके आधार पर जरूरी सुधार भी किए गए हैं।
8 जनवरी से देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र केरल और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इस हालत में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में दो वैक्सीन की आपात उपयोग की मंजूरी मिली है। इसके बाद जल्द टीकाकरण का काम शुरू होगा। बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र के पुणे में वैक्सीन वितरण केंद्र बनाया है। यहां से देश के 41 केंद्रों में वैक्सीन भेजी जाएगी।