मुजफ्फरपुर।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए मुजफ्फरपुर प्रशासन ने अनोखी पहल की है। इलाके में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर कटरा प्रखंड में टीका वाली दो नावों की शुरुआत की गई है। सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने इसका उद्घाटन शनिवार को किया।
सिविल सर्जन ने बताया कि नाव पर चलंत टीकाकरण की परिकल्पना जिलाधिकारी ने की थी, जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मूर्त रूप दिया गया है। यह राज्य में अपने तरह का पहला और अनोखा प्रयोग है। पहले चरण में कटरा प्रखंड में दो टीका वाली नाव का परिचालन शुरू हुआ है। प्रत्येक चलंत वाली नाव पर दो एएनएम, दो वेरिफायर और गोताखोर तथा नाविक होंगे। उन्होंने बताया कि नाव की उपलब्धता जिला प्रशासन एवं एएनएम व गोताखोर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए हैं। दोनों नावों से प्रखंड के 14 पंचायतों में टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने बताया कि बाढ़ के कारण कोई टीका से वंचित न रह जाए इसको लेकर यह योजना काफी मददगार साबित होगी । हम 100 फ़ीसदी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नाव पर स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा की भी सारे इंतजाम किए गए हैं। दो केयर कर्मी अगले 6 महीने तक टीकाकरण के कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन के अलावा केयर डीटीएल के सौरभ तिवारी, बीएम कमलेश सहित अन्य मौजूद थे।