बेगूसराय।

बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को ने फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बगराहाडीह मरसैती के समीप एक व्यवसाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यवसाई की पहचान राजेंद्र रोड बरौनी स्थित कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक जय कृष्ण लोहारिका के रूप में की गई है। घायल व्यवसाई को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। व्यवसायी को चार गोली मारी गई है। घायल व्यवसाय को लोगों ने ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। अस्पताल के मैनेजर कन्हैया कुमार ने बताया कि व्यवसाई के सीने और पेट में चार गोली लगी है। ऑपरेशन कर चारों गोली निकाली गई है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को व्यवसायी जय कृष्ण लोहारिका को दोपहर में जमीन दिखाने के लिए बगराहाडीह के समीप बुलाया गया। इस दौरान जब वे अपने बाइक से वहां पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के वहां पहुॅचने पर अपराधी फरार हो गए। घटना को लेकर परिजनों ने एक पेट्रोल पंप मालिक पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। मौके पर पहुॅची पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है। पुलिस अपराधियों के पहचान में जुटी है।
नाजुक हालत में व्यवसाय को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है भर्ती