दरभंगा।

जिले में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम एक गिट्टी बालू व्यवसायी को गोली मारकर ₹2लाख की लूट कर फरार हो गए। व्यवसायी से लूट की यह दूसरी घटना हाल के दिनों में सामने आई है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने घायल व्यवसाई को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है। घटना कमतौल थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में घायल व्यवसाय के बड़े भाई शैलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम उनके भाई के ड्राइवर ने फोन कर जानकारी दी कि अपराधियों ने भाई को गोली मार दी है। सूचना पर आनन-फानन पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्हें जानकारी मिली कि बदमाशों ने भाई को गोली मारने के बाद उनके पास बैग में रखे ₹200000 लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधी कौन है ? इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। उनके अनुसार बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों के धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दी है।