दरभंगा
अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी की दूकान में भीषण लूट को अंजाम देते हुए 8 करोड़ के जेवरात और नगद लूट लिए। अपराधियों की संख्या 8-10 के बीच थी, जो लूट को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग में स्वर्ण व्यवसायी सुनील लाठ बाल बाल बचे। यह दरभंगा शहर में लूट की सबसे बड़ी घटना बतायी जा रही है। एसएसपी बाबू राम सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना की। पुलिस की जांच और अपराधियों की धड़पकड़ की गतिविधि शुरू हो गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर आज ही समीक्षा बैठक शुरू की थी, उधर आधे घंटे पहले बेखौफ अपराधियों ने लूट की भीषण वारदात को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 10.30 बजे लाठ मार्केट के दगरु सेठ ज्वेलर्स की इकाई अलंकार ज्वेलर्स को खोलने आए दुकानदार को अपराधियों ने अपने कब्जे में लेकर बंदूक की नोक पर तिजोरी खुलवायी और सारे जेवरात लूट लिए। इसके बाद अपराधियों ने करीब 25 राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर छापेमारी कर रही है। इसमें पुलिस की चार टीमो को लगाया गया है। पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर हुई लूट की घटना को लेकर पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने सवाल उठाते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। वहीं घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतिश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा की महाजंगल राज का महाडरावना नजारा।