बेगुसराय।
तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती के समीप गुरूवार को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे पत्नी की मौत मौके पर हो गई। जबकि पति और बच्चा घायल हो गया है। मृतका की पहचान बाबू राय की पत्नी मालती देवी के रूप में की गई है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी निवासी रामबाबू राय अपनी गर्भवती पत्नी मालती देवी और पुत्र को लेकर बाइक से बलिया जा रहे थे। इस दरम्यान मरसैती के समीप सामने से आ रही एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में घायल पति राम बाबू राय उसके पुत्र का स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना से आक्रोशित लोगो ने एनएच पर सड़क जाम कर स्थानीय प्रशासन को जमकर कोसा। हालांकि वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शाम में सड़क जाम समाप्त कराया। मालूम हो कि तेघड़ा रेलवे ओवरब्रीज के बाद सड़क में तीखा मोड़ है, जहां हादसे आम हो गई है पर इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
