Sarhasa: सहरसा व्यवहार न्यायालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए सहरसा मंडल कारा में हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले मं बंद विचाराधीन कैदी पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिग कर उसकी हत्या कर दी। विचाराधीन कैदी की पहचान प्रभाकर कुमार पिता कमान सिंह मेहता , घर मुरली , उम्र लगभग 20 वर्ष के रुप में की गई है। घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके ए वारदात घटनास्थल पर पहूंचे आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि एक अपराधी आलोक कुमार को पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधियों ने पेशी के दौरान कोर्ट बरामद पर प्रभाकर पर 5 चक्र फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया। घटित घटना के संबंध में यह बात प्रकाश में आई है कि करीब 1 वर्ष पूर्व उदय यदुवंशी की हत्या गोली मारकर प्रभाकर कुमार के द्वारा कर दी गई थी। प्रभाकर कुमार के विरुद्ध अन्य कांड भी दर्ज है। इसी बाबत आज पेशी के दौरान उदय यदुवंशी के छोटे भाई विवेक यदुवंशी के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया।
घटनास्थल से एक पिस्टल व 5 खोखा बरामद किया गया। घटनास्थल पर श्वान दस्ता की टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है।वही विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर के टीम बुलाई जा रही है। इस घटना में शामिल शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया है। बहुत जल्द ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि गोली चलाने वाले के साथ चार अन्य अपराधी भी साथ थें। जो गोली चलने के बाद भागने में सफल रहे।वही गोली मारने वाला शख्स ने कहा कि मेरे भाई को मारने वाले को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया अब मेरा प्रतिशोध पुरा हो गया। ज्ञात हो कि मृतक बनगांव थाना का आमर्स एक्ट का अभियुक्त था।जिसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था।लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सुशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी ने बताया कोर्ट मे लगें सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वही इस मामले मे एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है।साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी की जाएगी।