नवादा।
रजौली के एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को समेकित जांच चौकी पर गिट्टी में छिपा कर दो ट्रकों से लाए जा रहे भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद किया गया है। बरामद स्प्रीट की कीमत 25 लाख के आसपास बताई जा रही है। स्प्रीट का उपयोग शराब बनाने में होता है। स्प्रीट के साथ तीन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना के मोंगरैया गांव के सुजीत कुमार व बरियारपुर गांव के सुनील कुमार और कथिया थाने के रामती पगहिया गांव के शंभू साहनी शामिल है। मालूम हो कि डीएम यशपाल मीणा ने शराबबंदी को कड़ाई से पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
एसडीओ आजाद के अनुसार दो ट्रकों से स्प्रीट झारखंड क्षेत्र से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रकों में 50 लीटर के बड़े-बड़े गैलन गिट्टी के अंदर छिपाकर रखे गए थे। पर जांच के दौरान शराब माफियाओं का पोल खुल गई है। उन्होंने बताया कि 1 गैलन स्प्रीट से 5 गैलन शराब बनाई जाती है।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार माफियाओं ने पुलिस को मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर शराब के धंधे चलाने वालों का नाम और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है। माना जा रहा है कि इसके आधार पर अन्य माफिया तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।बताया जाता है कि नवादा में शराब से 16 की मौत के बाद अधिकारियों द्वारा शराब माफियाओं पर कार्रवाई आरंभ कर दिया गया है । हर वर्ग के अधिकारियों ने शराब बंदी के समर्थन में कमर कस ली है