भागलपुर।

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बाईपास रोड स्थित महाकाल ढाबा की पार्टनशीप को लेकर हुए विवाद में बुधवार को दो भाईयों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड कोे लेकर आक्रोशित परिजनो एवं ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन गुरूवार को दोनो भाईयों के शवो को किशनपुर मोड़ के पास सड़क पर रखकर घंटो बाधित किया और हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की। जाम की सूचना पर पहुंचे सिटी एएसपी पूरण झा के आश्वासन और एक ओरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ। तब सड़क मार्ग खोल दिया गया।
मालूम हो कि महाकाल ढाबा के पार्टनरशीप को लेकर हुए विवाद में विक्रम यादव और उनके सहयोगियों ने बुधवार को सहादुर यादव के दोनो पुत्रो गोविंद यादव और राम कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार है। सिटी एसपी ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।