गुमला। जिले के घाघरा ब्लॉक अंतर्गत दोदांग पाकरटोली गांव में बुधवार की सुबह सात बजे हुई वज्रपात की घटना में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाई एक साथ स्कूल के लिए घर से निकले थें। मृतकों में सुमित उरांव (12) एवं सचिन उरांव (09) के नाम शामिल है। दोनों भाई बेलागढ़ा मध्य विद्यालय में कक्षा चाैथी एवं तीसरी कक्षा के छात्र थें।
जानकारी अनुसार बारिश से बचने के लिए दोनों बच्चे एक आम पेड़ के नीचे जाकर छिप गई थें। जिसके बाद अचानक वज्रपात हुआ और दोनों अचेत होकर गिर पड़े। दूर से देख रहे ग्रामीण जब दौड़कर वहां पहुंचे, तो देखा कि दोनों बेहोश पड़े हुए हैं। दोनों बच्चों को स्कूल के अध्यापक रंजीत कुमार सिंह अपने वाहन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घाघरा लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सचिन चौथी कक्षा और सुमित कक्षा तीन का छात्र था। इधर घटना के बाद से विद्यालय परिवार सहित परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करते हुए दोनों छात्र के शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया है
घटना के बाबत उनके पिता काली उरांव ने बताया कि सुमित एवं सचिन सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे। रास्ते में तेज बारिश तेज होने लगी। दोनों पेड़ के नीचे छुप गए। इसी दौरान दोनों आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।