बेगूसराय। गुजरात के अहमदाबाद में जारी ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर प्रतिभा का परचम लहरा है। बेगूसराय के इनियार गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र सुमन कुमार ने 50 मीटर थ्री पोजीशन में गोल्ड जीता है। जबकि जूनियर वर्ग में खम्हार गांव निवासी डॉ. अजय कुमार के पुत्र प्रत्यूष कुमार ने 50 मीटर प्रोन इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल क्वालीफाई किया है। दो खिलाड़ियों की सफलता पर पूरे जिले में जश्न है। कई संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।
मालूम हो कि इसके पूर्व भी सुमन ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई मेडल प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार,माया कौशल्या फाउंडेशन के संस्थापक मनीष कुमार और जयमंगला वाहिनी के अवनीश कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के नई ऊंचाई छूने की शुभकामना दी है।
गोल्ड मेडल विजेता सुमन ने बताया कि जिला राइफल संघ के सचिव विनोद मस्करा,बरौनी राइफल क्लब के सचिव राजाराम व अध्यक्ष एसपी सर सहित जिला अधिकारी व आर्म्स मजिस्ट्रेट का बड़ा योगदान रहा है। उसने क्रीड़ा भारती और माया कौशल्या फाउंडेशन तथा मित्रों के सहयोग की भी प्रशंसा की।