गिरीडीह।सरिया के केसवारी स्थित यूको बैंक शाखा से सोमवार को हुई 7.5 लाख की लूट की घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में सरिया के पवापुर निवासी मितलाल यादव और रायलाल रोड निवासी सुदेश पासवान शामिल है। इनके पास से लूट की 30 हजार रुपए भी बरामद किए गए है।
गौरतलब हो कि लूट की घटना को अंजाम देकर मोटरसाईकिल से भाग रहे अपराधियों में तीन अपराधियों गिरिडीह के गांडेय महुआसिंघा का विकास सिंह (25), बिहार के नालंदा हरनौत का सुनील कुमार (28) और राजेंद्र पासवान (29) को गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी ने साहस दिखाते हुए पकड़ लिया था। इस दौरान वे चोटिल भी हो गई थी। अपराधियों के पास से पुलिस ने बैंक लूट के 4.05 लाख रुपए सहित एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया था। महिला थानेदार राधा कुमारी की बहादुरी पर एसपी मनोज रतन चौथे ने गैलेंट्री अवाॅर्ड की सिफारिश की है।
पकड़े गए अपराधियाें की निशानदेही पर ही मितलाल यादव वसुदेश पासवान को पुलिस ने इनके घरों से ही गिरफ्तार किया है। इनके पास से बैंक से लुटे गए साढ़े सात लाख में से 30 हजार नगद और घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल में लाए गए चाकू को भी बरामद किया है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बैंक डकैती के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक और अपराधी पुलिस की पहुंच से फरार है।
सोमवार दोपहर सरिया यूको बैंक के शाखा कार्यालय में दो बाईक पर मास्क पहने छह अपराधी पैसे निकालने के बहाने घुसे थें। अपराधियों ने बैंक घुसते ही अपने पास रखे पिस्तौल और धारदार हथियार के सहारे गार्ड को कब्जे में ले लिया था। घटना के वक्त बैंक में काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे। इस दौरान दो अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों से अपने-अपने स्थान पर बिठा दिया, और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया