Chatra: टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण में रेलवे ब्रिज निर्माण साइट में शनिवार को सरिया सेटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। घटना में दो मजदूर की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण में लगी इरिकॉन कंपनी के बुकरू गांव स्थित ब्रिज संख्या 102 का सरिया खिसकने से ब्रिज निर्माण कार्य में लगे डेढ़ दर्शन मजदूरों में से आधा दर्जन मजदूर सरिया के नीचे दब गए। घटना के बाद अन्य मजदूरों के सहारे सरिया के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकलने का प्रयास किया गया। इसमें से कुछ मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन सरिया के बीच में दब जाने के कारण एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई।

जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरो को आनन-फानन में इलाज के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर को गंभीर हालत में हजारीबाग रेफर किया गया है। घटना में मृतक मजदूर की पहचान बुकरू गांव निवासी बेचन भुइयां तथा लेम्बुआ गांव निवासी सकेंद्र साहू के रूप में की गई। जबकि घायल मजदूर की पहचान बुकुर गांव निवासी दुर्गेश भुईयां के रूप में की गई। घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं दूसरे ओर आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
वहीं घटना में ब्रिज निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि ब्रिज के सरिया के सेफ्टी रड को कंपनी के इंजीनियर सौरभ के द्वारा कटवा दिया गया था। रड के कटते ही सरिया धराशाई हो गया। जिससे यह पूरा हादसा हुआ। वहीं घटना पर सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने भी दुख व्यक्त करते हुए कंपनी के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाल है। उन्होंने कहा कि कंपनी वैसे ही अपने मनमाने रवैया के कारण पहले से ही बदनाम रही है। ऐसे में सेफ्टी के अभाव में मजदूरों की मौत कम्पनी के मनमानी और नाकामी दोनों को दर्शाता है। उन्होंने जिले के पदाधिकारी से मामले की जांच कर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।