नालंदा।
जिला में अलग-अलग स्थानों में सोमवार को हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की महिउद्दीनपुर गांव के पास हुई,जहां ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार सतरंजन सिंह 30 वर्ष की मौत हो गई। दूसरा सवार रिश्तेदार राजीव कुमार का इलाज हो रहा है।जबकि दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के गोना गांव के पास हुई है। गांव के बहराइन पुल से दक्षिणीपुर गांव निवासी सुजीत कुमार साह का शव बरामद किया गया है। उसकी डूबकर मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
जानकारी अनुसार सतरंजन अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से हिलसा से जहानाबाद जा रहा था। घटनास्थल पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सतरंजन सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर से कुचल गया। वहीं मृतक सुमित कुमार शाह के पिता इंद्रदेव शाह ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र खंधा में फसल देखने गया था। इस बीच बहराइन पूल में डूबने से उसकी मौत की आशंका जताई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
