पश्चिम सिंहभूम चाईबासा । गोईलकेरा झीलरुआं मैदान में खेलकूद समारोह के दौरान भाकपा माओवादी के नक्सली हमले में मारे गए दोनों जवानों के शव बुधवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय हो कि घटना के दिन भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला किया गया था। घटना में वह बाल-बाल बच गये थे लेकिन दो अंगरक्षक नक्सलियों के शिकार हो गये थे।
बॉडीगार्ड शंकर नायक की गला रेत कर हत्या करने के बाद उसके सीने में गोली मारी गई। जबकि दूसरे बॉडीगार्ड ठाकुर हेंब्रम की गोली मारकर हत्या की गई थी। दोनों के मोबाइल भी उनके शवों के पास बरामद हुआ है। नक्सलियों ने तीन एके-47 हथियार लूटने के बाद बॉडीगार्ड के कमर में बंधी मैगजीन बेल्ट खोलकर गोलियां भी लूट ली।
मालूम होगी मंगलवार की शाम को खेल समारोह के दौरान करीब सौ की संख्या में आए नक्सलियों ने मंगलवार को तांडव मचाया था। घटना में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक बाल-बाल बचे थे। घटना के दिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
घटना में पूर्व विधायक की लापरवाही साफ साफ दिखाई दी। जहां घटना घटी वह बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। शाम 4:00 बजे के बाद कोई मोमेंट नहीं होता है। ऐसी स्थिति में पूर्व विधायक वहां देर शाम तक रुक कर अपनी एवं अंग रक्षकों की जान खतरे में डालने का काम किया। खेल के आयोजकों ने भी इसकी सूचना थाने को नहीं दी थी। पूर्व विधायक की लापरवाही की वजह से दो जवानों की मौत हो गई। पूर्व विधायक बिना जिला पुलिस को सूचना दिए घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां घटना घटी।