कोडरमा। चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां के समीप बुधवार की शाम हुई एक सड़क हादसे में एक दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि उनके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घायल दंपति को स्थानीय लोगों की मदद से समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप रांची-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। घायल दंपति उमेश पासवान (32) व चंपा देवी 26 वर्ष चतरा के मयूरहंड के रहनेवाले बताए गए है। घटना में मारे गए बच्चों में उमंग कुमार 7 वर्ष उज्जवल कुमार 5 वर्ष शामिल है।
जानकारी अनुसार उमेश पासवान अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ मयूरहंड से झुमरीतिलैया के तिलैया बस्ती स्थित अपने ससुराल आ रहा था। उरवां में बने एक डायवर्सन के समीप एक ट्रेलर के द्वारा बैक करने के दौरान पीछे से आ रही मोटरसाईकिल को अपनी चपेट में लिया। जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार दोनों मासूम की ट्रेलर से दब जाने के कारण मौके पर ही मौत् हो गई।
घटना में फोरलेन सड़क निर्माण में लगी लगी कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शन की घोर लापरवाही सामने आयी है। स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह घटना हुई वहां पुल का निर्माण चल रहा है। लेकिन कहीं भी यहां डायवर्सन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहीं सड़क के एक लेन में गड्ढे में सुबह से ही एक ट्रक फंसी थी। ट्रेलर इसी लेन में घुस गया था, लेकिन ट्रक के कारण मार्ग जाम होने के कारण चालक बैक गियर में ट्रेलर को पीछे कर रहा था। इसी दौरान इसी लेन में घुसे बाइक सवार दंपति इसकी चपेट में आ गए। पूरे सड़क में जगह- घटना हो गई।