कोडरमा।
झुमरी तिलैया के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान फिट इंस्टीच्यूशन से दो बच्ची मंगलवार की सुबह भाग निकली, जिसमें एक को कोडरमा स्टेशन परिसर से रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी अनुसार संस्थान में आवासित दो बच्ची मंगलवार की सुबह मौका का फायदा उठाकर भाग खड़ी हुई। दोनो बच्चियां कुछ दिन पहले गोमो से भाग कर कोडरमा पहुंची थी। इन दोनो बच्चियों को संस्थान में 23 जुलाई को आवासित कराया गया था। भागने वाली बच्चियों की उम्र 12 वर्ष और 11 वर्ष है।
घटना के बाद डीएसडब्ल्यू आरती कुमारी सहित सीडब्ल्यूसी और डीसीपीयू के लोग मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रूपा सामंता ने बताया कि संस्थान की लापरवाही के कारण बच्चियों को भागने का मौका मिला है। घटना के समय संस्थान कार्यालय में कोई कर्मचारी या गार्ड नहीं थे। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही उपायुक्त को सौंपी जाएगी। मालूम हो कि वर्ष 2018 से संचालित संस्थान परिसर से बच्चो को भागने की घटना छह बार हो चूकी है। 19 मई की रात्रि को संस्थान से तीन बच्चे भागे थे। जिन्हें बाद में पटना से बरामद किया गया था।