गोड्डा।
बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोरंटिया हॉट मैदान में शनिवार को दो युवकों का शव मिला है। इनकी पहचान दरियाचक थाना क्षेत्र के रामचंद्र मड़ैया 42 वर्ष व तालाबाबू किस्कू 36 वर्ष के रूप में की गई है। शव के पास खून से सना पत्थर जब्त किया गया है। इससे माना जा रहा है कि दोनों की हत्या पत्थर से कुचलकर किया गया है। कुछ लोगों ने दोनों को गुस्का हाट के पास शुक्रवार को शराब का सेवन करते देखा था। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी है। दोनों की हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों गहरे दोस्त थे, जो शुक्रवार की दोपहर को दरियाचक गांव से भुस्का हाट के लिए निकले थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए महागामा के एसडीपीओ के अलावा बोआरीजोर, ललमटिया और मेहरमा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हत्यारों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है।
