हाजीपुर।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा गैर तकनीकी पदों पर बहाली को लेकर सोमवार को आयोजित की गई परीक्षा के दौरान पटना के बड़ी पहाड़ी और परसा बाजार परीक्षा केंद्र पर दो फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। इन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। हाजीपुर जोन के पीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बड़ी पहाड़ी परीक्षा केंद्र में धराए फर्जी परीक्षार्थी ने अपना नाम छोटू कुमार बताया है जो सगुना दुल्हन बाजार पटना का रहने वाला है, तथा वह मूल परीक्षार्थी राकेश चंद्र (सारण) के बदले परीक्षा देने आया था। जबकि एक अन्य मामले में परसा बाजार परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर मिलान के दौरान भी एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया जो अपने भाई के जगह परीक्षा देने आया था।
मालूम हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड केंद्रीयकृत रोजगार के तहत गैर तकनीकी पदों के लिए देशभर में विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से संचालित की जा रही है। रेल भर्ती बोर्ड पटना के अंतर्गत यह परीक्षा आरा, गया एवं पटना के 35 परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रहा है। हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के निर्देश पर रेल भर्ती बोर्ड पटना के अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। परीक्षा में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग नियंत्रण कक्ष तथा रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के स्तर पर भी की जा रही है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों के सीट पर उपस्थित पत्र पर हस्ताक्षर के साथ-साथ टैब के माध्यम से दोबारा बायोमेट्रिक लेकर मिलान किया जा रहा है।