कोडरमा।जिले में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे पत्थर खदानों में आए दिन हादसे में वहां कार्यरत मजदूरों की जानें जाते रही है। मंगलवार को इसी प्रकार के एक खदान दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक शक्तिमान ट्रक के चालक बताए गए हैं। मृतकों में डोमचांच थाना अंतर्गत बेहरा नावाडीह निवासी 47 वर्षीय नकुल मेहता व फुलवरिया निवासी भुनेश्वर दास के नाम शामिल हैं। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने मृतक के गांव के समीप कोडरमा गिरिडीह रोड को जाम कर दिया है। मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जाम को हटाने के प्रयास में लगे हैं। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। जानकारी अनुसार जिले के नवलसाही थाना अंतर्गत पूर्नाडीह में सरयू यादव के खदान में अपराहन 2:30 बजे के करीब पत्थर के अवैध उत्खनन के दौरान शक्तिमान चालक नकुल मेहता ट्रक पर पत्थर लोड कर बैक गियर के सहारे खदान से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान जब वह खदान में बनाए गए संकीर्ण रास्ते के सहारे खदान से 15 फीट ऊपर चढ़ा उसी दौरान शक्तिमान का ब्रेक फेल हो गया और बोल्डर लदा ।ट्रक अनियंत्रित होकर 15 फीट ऊपर से खदान में जा गिरा ।पत्थर लदे ट्रक के खदान में गिरने से ट्रक के चालक के अलावा खदान में खड़े एक अन्य शक्तिमान ट्रक का चालक भुनेश्वर दास इसके चपेट में आ गया। घटना में नकुल मेहता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल चालक इलाज के दौरान झुमरीतिलैया के एक प्राइवेट क्लीनिक में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जिस खदान में यह घटना घटी है उसकी लीज अवधि 2019 में ही समाप्त हो चुकी थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now