बिहार शरीफ।
बिंद थाना क्षेत्र में रविवार को आपसी रंजिश के कारण दो दलित युवकों का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के अजय पासवान और रंजीत पासवान के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने बिहार शरीफ का मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे अस्थावां गांव के सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बिंद थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दो युवकों की हत्या सुबह में की गई। उन्होंने बताएं कि दोनों युवक टेंपो चलाने का काम करते थे। एक दिन पूर्व शनिवार की शाम को कुछ लोगों के साथ उनकी कहा सुनी हो गई थी, जिसकी सुलाह थाना स्तर से कर दी गई थी। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों को घटना के दिन कुछ लोगों ने पहले फोन कर बुलाया और घटना को अंजाम दिया। हत्या की घटना बिंद थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में हुई है।
