रांची।पिठौरिया पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में उलातु निवासी जाहिद खां उर्फ गाजी खान और पखना टोली चंदवे निवासी वसी अहमद उर्फ अरमान शामिल है। इसमें वसी अहमद के खिलाफ विभिन्न थाना में 7 मामले दर्ज हैं। इनके पास चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर यह सफलता पाई है। टीम ने देर रात पिढौरिया चौक के पास से जाहिद खान को स्पलेंडर प्लस बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। वही उसकी निशानदेही पर ग्राम हुंदूर से एक अन्य यामहा बाइक बरामद किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी निकला है। जबकि उसके पास से एक विवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया है।
इसके पूर्व टीम ने चंदवे पखना टोली स्थित वसी अहमद के घर में छापेमारी कर चोरी के एक अपाची मोटरसाइकिल, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल, टीवीएस मोटरसाइकिल तथा पूर्व में लूटे गए गहने व 2000 रूपए नगद बरामद किया गया। इस मामले में गिरफ्तार वसी अहमद ने बताया कि वह जाबिर और इब्राहिम के साथ मिलकर अपाची मोटरसाइकिल बरियातू इलाके से चोरी की थी। हौंडा शाइन बाइक खूंटी बाजार से टपकाया था। इसके अतिरिक्त बूटी मोड़ पर लूटपाट तथा पेट्रोल पंप से लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया है।
एसपी ने बताया कि इस मामले में तीन बाइक के अलावा चार सोने का झुमका, दो सोने की बिछिया ,सोना का चेन, चांदी का ब्रेसलेट सहित अमेरिकन डायमंड का दो झुमका, एक मंगटीका, आर्टिफिशियल कान का दो झुमका तथा एक मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
छापेमारी दल में सदर अंचल के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा , पिठौरिया थाना प्रभारी रवि शंकर, एसआई पारस मणि, विनय राम, सहायक अवर निरीक्षक संतोष महतो, बलेंद्र कुमार, हवलदार प्रमोद तिवारी और आरक्षी हीरालाल बेदिया शामिल थे।