गिरिडीह ।पंचम्बा थाना क्षेत्र के गिरिडीह-चितरडीह मुख्य मार्ग में हुई शारदा ट्रेडर्स के कर्मी से हुई साढ़े चार लाख रुपए लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है। अपराधियों ने नकली पिस्तोल सटाकर साढ़े चार लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल चार अन्य अपराधी अब भी फरार है। गिरफ्तार अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजेश राय और पिंकू राय शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की घटना के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले एक बाइक, एक नकली पिस्तौल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। हालांकि मुंशी सुमन से लूटा गया नगद रुपया साढ़े चार लाख की रिकवरी फिलहाल नहीं हो पाई है। लूटी गयी रकम का बंटवारा इन अपराधियों के बीच नहीं हुआ था।
मंगलवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी संजय राणा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार और पचंबा थाना प्रभारी अवद्येश सिंह ने बताया कि घटना को छह अपराधियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर अंजाम दिया। गिरिडीह के शंकर ट्रेडर्स का मुंशी सुमन यादव जमुआ के अलग-अलग इलाकों में राशन का स्टाॅक पहुंचाने मालवाहक वाहन से गया हुआ था और राशन का स्टाॅक पहुंचा कर और उन दुकानदारों से करीब साढ़े चार लाख वसूली कर लौट रहा था। इसी क्रम में शनिवार की शाम जब मुंशी लौट रहा था, तो छह अपराधियों ने मिलकर गिरिडीह – जमुआ रोड में घटना को अंजाम दिया।