Ranchi: राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में एक निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी भवन की दीवार ढह जाने से दो बच्चो की मौत हो गई जबकि एक धायल हाे गया। घायल बच्चें को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।लोगो का कहना है की सुबह बारिश से बचने के लिए तीनो बच्चे दीवार से होकर अपने घर जा रहे थे ।बरसा के साथ हवा चल रही थी ।उसी समय दीवार अचानक ढह गई। मृतक के परिजन ने भवन निर्माणकर्ता पर गंभीर आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है।पुलिस ने दो बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
इधर मृतक के परिजन के साथ मुआवजे की मांग कर रहे संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने कहा है की भाजपा और डोरंडा थाना पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई किया और धरना स्थल से हटाकर मामले को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि परिवार के बच्चों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा दिया ही जाना चाहिए और उनके आश्रित परिवारों को नौकरी दिया जाए ताकि उनके साथ हृदय विदारक हुई घटना में उन्हें न्याय मिल सके ।
इस मामले को लेकर डोरंडा थानेदार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण के लिए यहां काम चल रहा था। बारिश होने की वजह से अचानक दीवार गिर गयी। दीवार के नीचे दो बच्चे दब गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।