बेगूसराय।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब कर दो भाइयों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक दोनों भाइयों की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत निवासी रमेश कुमार साह के पुत्र गौरव कुमार और सौरव कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झमटिया गंगा घाट में सुबह से ही गंगा स्नान को लेकर लोगों की काफी भीड़ थी। इस दौरान दोपहर में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से सौरव डूबने लगा। जिसे बचाने उसका बड़ा भाई गौरव गहरे पानी में कूद गया। इसके बाद दोनों भाई गंगा नदी में डूब गए। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही गंगा घाट पर एकाएक हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों भाइयों का शव नदी से बरामद किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।