कोडरमा दो बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को झांसा देते हुए करीब 1.25 लाख के सोने का जेवरात लेकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना शनिवार को कोडरमा थाना क्षेत्र के लख्खीबागी इलाके में हुई है। जानकारी अनुसार दो अज्ञात अपराधी मोटरसाईकिल से पीड़िता रीना सिंह के घर पहुंचे और उसे अपना परिचय टाइल्स साफ करने वाला उजाला ब्रांड का पाउडर विक्रेता के रूप में दिया। बातचीत में दोनो ने पीतल का बर्तन भी साफ करने की बात कहकर एक लोटा भी साफ किया। पुन: महिला के चांदी के जेवरात साफ किए और साफ करने के लिए बार बार सोने के गहने के जेवरात मांगने लगे। अपराधियांे ने महिला को भरोसा दिलाया कि उनके सोने के जेवरात सामने ही साफ कर दिया जाएगा। इस पर महिला ने दो सोने की अंगूठी और गले की सिकड़ी साफ करने के लिए अपराधियो को सौंप दिए। जिसका मूल्य 1.20 लाख बताई गई है। सोने के जेवरात की सफाई के दौरान एक अपराधी ने एक पाउडर से भरा पैकेट दिखाया और बोला कि इसके अंदर आपका गहना डाल दिया गया है। कुछ देर बाद निकाल लेने की सलाह दी। इतना कहकर दोनो मोटरसाईकिल से चले गए। इसके तुरंत बाद महिला ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें गहने के जगह पत्थर रखे गए थे। इसके बाद दाेनो की खोजबीन की गई पर वे नहीं मिले।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now