Palamu: नक्सली एवं उग्रवादी संगठन से जुड़े लोग अब आपराधिक गिरोह के साथ जुड़कर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है। झारखंड के गुमला के ज्वेलर्स शॉप में 30 जुलाई को कुख्यात अपराधी मोनू सोनी के साथ मिलकर लूटपाट करने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर रहे ललन भुइयां उर्फ अर्जुन जी उर्फ अर्जुन सिंह को उसके एक साथी वीरेन्द्र भुइयां के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक लोहे का बना पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक लूटी गयी मोटरसाइकिल (जेएच03वी4666) बरामद की गयी है।
ललन पर पलामू एवं लातेहार जिले के थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि वीरेन्द्र पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल हुई दो घटनाओं का उदभेदन हुआ है। ललन भुइयां (30) निवासी ग्राम दुलसुलमा सतबरवा, वीरेन्द्र भुइयां (23) निवासी ग्राम धावाटॉड़ चकरभोंगा चैनपुर के रहने वाले हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरांव चढ़नवा मोड़ के पास से जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर एवं वर्तमान में पलामू के चैनपुर, रामगढ़, पांकी, सतबरवा, सदर थाना एवं लातेहार के गारू थाना के विभिन्न कांडों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी ललन भुइयां उर्फ अर्जुन जी उर्फ अर्जुन सिंह एवं उसके सहयोगी वीरेन्द्र भुइयां किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सदर मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद के निर्देश पर चैनपुर के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर तत्काल आवश्यक करते हुए ललन भुइयां उर्फ अर्जुन जी उर्फ अर्जुन सिंह एवं उसके सहयोगी वीरेन्द्र भुइयां को एक लोडेड अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने गुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत कनक ज्वेलर्स में अन्य सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर लूट करने का प्रयास एवं डंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो सहयोगियों के साथ फायरिंग कर अपाची मोटरसाइकिल लूट की घटना करने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों की निशानदेही पर गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र में लूटी गयी अपाची मोटरसाइकिल को भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।