रांची।
रांची पुलिस ने शनिवार को बनारस धनबाद के मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी रवि पटेल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल और गोलियां बरामद की गई है। वहीं उसकी सूचना पर उसके मकान मालिक पप्पू महतो को भी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल कुख्यात अपराधी से पूछताछ कर रही है।सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा के रहने वाले देव कुमार उर्फ पप्पु के घर पर वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) और धनबाद में कई संगीन अपराधों में वांछित अपराधी रवि पटेल अपना नाम पहचान बदल कर किसी घटना को अंजाम देने के इरादा से रह रहा है । सूचना पर सदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के खटंगा स्थित उसके किराए मकान में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने एक पिस्टल अपने मकान मालिक पप्पू महतो को दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने मकान में छापेमारी कर मकान मालिक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय हो कि रवि पटेल पिछले कुछ महीनों से पप्पू महतो के घर में किराए पर रह रहा था ।
रवि बनारस पुलिस का मोस्ट वांटेड है। उसके खिलाफ 18 से ज्यादा मामला दर्ज है। इसमें ज्यादातर हत्या के मामले हैं। वह पूर्व में वाराणसी शहर के कई थानों में संगीन अपराधों में शामिल रहा है । वर्ष 2009 में एक कस्टम के वरीय पदाधिकारी नन्देश्वर राय की हत्या में शामिल था । पुछताछ ने रवि ने स्वीकार किया कि वह उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर धनबाद बैंक मोड थाना क्षेत्र में भी कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी की हत्या में शामिल रहा है । एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सदर थाना प्रभारी बैंकटेश कुमार , खेल गांव थाना प्रभारी मुक्ति नारायण सिंह , मो. फैजल सहित क्यूआरटी टीम शामिल थे।