पटना।

एनआईए कोर्ट ने शुक्रवार को दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल विस्फोट में शामिल दो आरोपितो नासिर और इमरान को 8 दिनों के रिमांड पर दिया है। दोनो अब 17 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर रहेंगे। मालूम हो कि पूर्व में दिए गए रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद एनआईए ने तीन आरोपितो इमरान, नासिर और कफिल को कोर्ट में पेश किया था। तीनो को कोर्ट में पेशी के लिए गुरूवार को दिल्ली से पटना लाया गया था। वहीं कफिल को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय बेऊर जेल भेजा गया है। जबकि चौथा आरोपित सलीम पहले से बेऊर जेल में है।
मालूम हो कि 17 जून 2021 को दरभंगा स्टेशन पर कपड़े के एक पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन से दरभंगा भेजा गया था। दरभंगा स्टेशन पर पार्सल उतारते ही कम क्षमता का विस्फोट हो गया। जांच में पार्सल के कपड़ो से केमिकल बम की शीशी बरामद हुई थी। इस मामले की जांच अब एनआईए कर रही है। इस मामले में चारो आरोपितो का गिरफ्तार किया गया है।