Dhanbad: जिले के पूर्वी टुण्डी में मंंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के जाने-माने आरएसएस कार्यकर्ता एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य दूमा गांव के निवासी शंकर प्रसाद दे की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आई है। जानकारी अनुसार वे रात को शहरपुरा जा रहे थे। इस बीच दुमा कब्रिस्तान के पास उन्हें गोली मार दी गई।शंकर प्रसाद पिछले तीन दशक से संघ से जुड़े हुए थे। वे धनबाद जिला वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला कार्य प्रमुख थे। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
मृतक शंकर प्रसाद दे के बेटे मधुसूदन दे के फर्द बयान पर पुर पूर्वी टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें दर्ज प्राथमिकी में कुल 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में टुंडी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में शंकर के रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। घर से निकलने वाले रास्ते को लेकर विवाद पूर्व में उनका हुआ था। इस मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। इसी विवाद में शंकर प्रसाद दे की हत्या की गई है।