Palamu News:- प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ पलामू पुलिस की एक बार फिर मुठभेड़ हुई। 15 दिनों के भीतर दूसरी बार मुठभेड़ मनातू थाना क्षेत्र में हुई। इससे पहले 2 मई को मनातू के सीमावर्ती तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा टू पंचायत के सिंजो महुअरी के जंगल में हुई थी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस बार की मुठभेड़ में कुछ उग्रवादियों को गोली भी लगी है। पुलिस ने मौक से उग्रवादियों के कई सामान बरामद किए हैं। पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान तेज किया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले के मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर गांव के पास स्थित जंगल में शनिवार को पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच एक बार फिर भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख पीछे हटने पर मजबूर हो गए। मुठभेड़ में कुछ उग्रवादियों को गोली भी लगी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
घटनास्थल से उग्रवादियों के कई सामान बरामद किए गए हैं।
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है, ताकि कोई भी उग्रवादी बचकर निकल न सके।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने पत्रकारों बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम जंगल में गश्त पर निकली थी, तभी उग्रवादियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। बाद में घटनास्थल पर सर्च करने पर उग्रवादियों के कई सामान बरामद किए गए।