पलामू: पांडू थाना क्षेत्र के फुलिया पंचायत सचिवालय के समीप शुक्रवार की सुबह 5. 30 बजे 11 हजार बोल्ट के तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना में ट्रक में आग भी लग गई। मृतक ट्रक चालक की पहचान गढ़वा निवासी ज्याउल हक़ के रुप में की गई है। घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीण पांडू-उंटारी मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। पांडू थाना प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया। बाद में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के महाप्रबंधक को पत्र देकर 5 लाख मुआवजा की राशि देने की मांग की गई है। मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्रामपुर को सौंपा गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मांग पत्र पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
जानकारी अनुसार सीमेंट लोड ट्रक बैक करने के दौरान मेन रोड के किनारे गुजरे हुए 1100 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी के नीचे उतर तार को सटा हुआ देखा। जिसके बाद वह ट्रक में सो रहे खलासी को जगाया। खलासी सुरक्षित ट्रक से नीचे उतर गया ।तब तक करंट के प्रभाव में आने से ट्रक के अगले टायर में आग लग गई। ड्राइवर ने उसे पानी से बुझाने की कोशिश की। जिसके कारण वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह पूरी तरह झुलस गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।