हेमंत सोरेन को केरला स्टोरी फ़िल्म को टैक्स फ़्री करना चाहिये
Ranchi: विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दाहू यादव की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि साहेबगंज के दाहू यादव की तलाश में झारखंड पुलिस लगी है। यहां तक कि उसके घर की कुर्की जब्ती भी पिछले दिनों की है। बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में बताया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि ईडी केस का अभियुक्त और साहिबगंज का अपराधी दाहू यादव आज अभी दलाही पहाड़ के दलाही बस्ती में अपने गैंग के लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा है। सरकार की पुलिस को वह महीनों से ढूंढे नहीं मिल रहा। उसे नहीं पकड़े जाने का कारण यह है कि पुलिस वालों के हाथ बंधे हुए हैं। सत्ता का संरक्षण है सो अलग। दो दिनों पहले दाहू के यहां कुर्की-जब्ती की नौटंकी चली।
बाबूलाल मरांडी ने चिंता जताते कहा कि झारखंड में ख़ासकर बांग्लादेश से सटे संतालपरगना के इलाक़े में आदिवासी-संताल बच्चियां लव जिहादियों का शिकार बन रही हैं। ऐसे में हेमंत सोरेन को केरला स्टोरी फ़िल्म को टैक्स फ़्री करना चाहिये। सरकारी स्तर पर बांग्लादेश से प्रभावित संतालपरगना के सुदूर गांवों तक जगह-जगह इस फ़िल्म को दिखलाने का इंतज़ाम भी करवाना चाहिये।