दुमका। अपराधियों के निशाने पर जिले की युवतियां है। पिछले एक माह के दौरान करीब आधा दर्जन महिला अपराध की घटनाएं घटित हो चुकी है। बुधवार को भी काठीकुंड में एक आदिवासी नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटकता मिला। मामला काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव का है। मृतका की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की दसवीं वर्ग की छात्रा के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पजंबानों गांव के समीप एक महिला का शव बरामद किया गया है।
काठीकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका भेज दिया। बताया जा रहा है कि शव पुरी तरह खराब हो चुका है। उससे काफी दुर्गंध आ रही थी। इससे यह पता चलता है कि नाबालिग की मौत कई दिनों पूर्व हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस नाबालिग के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने काठीकुंड पहुंचकर लड़की के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही हत्यारोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी जामा में एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म कर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। वहीं अंकिता व मारुति नाम की दो युवतियों को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था।