समस्तीपुर।
जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंत्री व राजद उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के चुनाव मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बाढ़ प्रभावित इलाके में शुमार इस विधानसभा की एक बड़ी आबादी पिछड़े वर्गों की है। विधानसभा क्षेत्र में 3 प्रखंड हसनपुर, बिथान एवं सिंधिया का क्षेत्र आता है। इस क्षेत्र के लोगों का मुख्य रोजगार ईख की फसल है। यहां उद्योग के रूप में मात्र एक चीनी मिल स्थापित है। अन्य जगहों की तरह यहां के लोग भी रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन विवश हैं।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर सकरी रेल लाइन पूरी होने की आस वर्षों से अधुरी है। विधानसभा चुनाव में वैसे तो 8 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं मगर मुख्य मुकाबला राजद के तेज प्रताप जदयू के राजकुमार राय व लोजपा के मनीष कुमार के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजद प्रत्याशी एक तरफ जहां लोगों को अपने करतबों जैसे ट्रैक्टर चलाना, दूध दुहकर, चारा काटन लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, वही जदयू प्रत्याशी अपनी सरकार द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों का हवाला दे रहे हैं। तेज प्रताप विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इलाके को जिले का दर्जा दिलाने, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज व पलायन जैसे मुद्दों को दूर करने का वादा कर रहे हैं।
जदयू प्रत्याशी की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा के दौरान अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता से समर्थन मांगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पुत्री के साथ हुए बर्ताव की चर्चा कर राजद को घेरने का भी प्रयास किया। दोनों गठबंधनों ने इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है। वहीं लोजपा के मनीष कुमार के आने से यहां मुकाबला त्रिकोणात्मक हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आने और जनसभा को संबोधित करने से परिवर्तन की संभावना बनती दिख रही है। इसका पता तो आगामी 10 नवंबर को ही चलेगा। यहां एक दिलचस्प बात यह है कि राजद प्रत्याशी तेजप्रताप एक और जहां हसनपुर को जिला बनाने की बात कर रहे हैं तो राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव रोसरा को जिला बनाने का आश्वासन दे रहे हैं।