बेगूसराय।

बेगूसराय और पटना जिले के सीमा क्षेत्र में बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स और कुख्यात अपराधियों के गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चली। इसमें कुख्यात अपराधी चुहवा को गोली लगी, लेकिन वह पुलिस के हांथ नहीं लगा। जबकि एक अन्य अपराधी मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के बाद 12 घंटे तक चले सर्च अभियान में एक देशी रायफल, दो मास्केट, दो देशी पिस्तौल और सात गोली बरामद की गई है। घटना मंगलवार की रात बरौनी के सिमरिया घाट बिंद टोली और पटना जिला के डुमरा दियारा इलाके में हुई है।
मुठभेड़ के दौरान की बिंदटोली निवासी 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी व गिरोह का सरगना बिक्की राय के पीछे पड़ी पुलिस ने गांव को घेर लिया। जिसके बाद दोनो तरफ से ताबड़तोड़ सौ से अधिक राउंड गोली चली है। जानकारी अनुसार रात को अपराधियों के दो गुटो में मुठभेड़ हो गई। बिहार पुलिस के एडीजी(अभियान) सुशील मान सिंह खोपड़े के निर्देश पर वहां एसटीएफ वन की टीम ने बेगूसराय व पटना पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया, जिसमें पुलिस टीम और अपराधियों के गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई। पुलिस टीम को भारी पड़ता देख अपराधी दियारा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। उल्लेखनीय हो कि सिमरिया घाट बिंदटोली का इलाका बरौनी, मटिहानी, लखीसराय के बड़हिया तथा पटना के मरांची थाना क्षेत्र के प्वाइंट पर है, जिसके कारण यह इलाका अंतरराज्यीय अपराधियों का अड्डा बना हुआ है। यहां बात बात पर फायरिंग और हत्या आम है। अपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से गंगा नदी के रास्ते फरार हो जाते है।