रामगढ़। जिले के पंजाब और सिख रेजिमेंट में मंगलवार को अग्निवीरों की पहली टुकड़ी की ट्रेनिंग शुरू हुई। सिख रेजीमेंट सेंटर में पहले फेज में 560 अग्निवीरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां पर कुल 988 अग्निवीरों को दो फेज में ट्रेनिंग दी जाएगी। ब्रिगेडियर संजय कंड पाल ने बताया कि रिक्रुट्स किसी भी रेजिमेंटल सेंटर के आधार होते हैं। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के प्रशिक्षण एवं बुनियादी ढांचे को पर्याप्त सुधार के साथ सुसज्जित कर अग्निवीरों के आगमन के लिए तैयार किया गया था। इसमें अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरण, कुशल प्रशिक्षक एवं विकास कार्यक्रम शामिल है। युवा अग्निवीरों को उम्दा और कठोर सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए वैज्ञानिक रूप से संचालित दृष्टिकोण तैयार किया गया है।
सिख रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर शैलेश सती ने बताया कि अगले 31 सप्ताह तक सिख रेजीमेंटल सेंटर में इन्हें विभिन्न युद्ध कौशलों से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद अग्निवीर अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात किए जाएंगे। अग्निवीरों को यहां पर टायर पुलिंग, टायर रोप पुलिंग, चैन अप पीटी, मल्टी पुश अप समेत अन्य युद्ध कौशल से अवगत कराया जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर काफी खुश दिखे। अग्निवीरों ने कहा कि देश सेवा के लिए मौका मिलना हमारे लिए गर्व की बात है।