टोंक( जयपुर)।
राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बनारस नदी के पुल के पास एक ट्रेलर और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की देर रात की है। घायलों के बेहतर चिकित्सा को लेकर जयपुर रेफर किया गया है। घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त की है। जानकारी अनुसार कार सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शन के पश्चात अपने घर मध्यप्रदेश के जीरापुर जा रहे थे। इस बीच टोंक क्षेत्र में जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में मारे गए लोगों में राधेश्याम 18, रामबाबू 37, ललित 24, नयन 15, अक्षिता 6, अक्षय 7, ममता देवी 28, बबली उर्फ संतोष 28 के नाम शामिल है। जबकि विनोद, सरिता देवी, दिलीप और दक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार 3 वर्षीय नन्नू को कोई चोट नहीं आई है। घटना की सूचना पर सदर थाना प्रभारी दशरथ सिंह और पुलिस बल के सहयोग से सभी को कार से निकाला गया। घटनास्थल पर जिला कलेक्टर गौरव और पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। इधर घटना पर मुख्यमंत्री सहित उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शोक संवेदना प्रकट की है।