दुमका। दुमका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक ट्रैक्टर के आने से उसके चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना जामा थाना क्षेत्र के भटनिया के पास शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे हुई है। दुर्घटना से कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक बाधित रही। जामा पुलिस और रेलवे अधिकारी कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे है। मृतक चालक की पहचान मधुबन तिलाटांड निवासी नीलचंद राय के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर गोबर खाद व भूसी लदा था। ट्रैक्टर चालक कान में ईयर फोन लगाकर बगैर रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दरम्यान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। जिस स्थल पर यह घटना हुई, वहां एक पगंडडीनुमा सड़क है, जिससे होकर ग्रामीण और वाहन अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हैं।
हादसा इतना भीषण था कि पूरा ट्रैक्टर ही ट्रैक पर पलट गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। इसके अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके से वाहन को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक मामूली क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक की मरम्मत की। इसके बाद भागलपुर से हावड़ा जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस को धीरे-धीरे क्रॉस कराया गया।