नवादा।
जिले में जहरीली शराब कांड को लेकर लापरवाह टाउन थाना प्रभारी टीएन तिवारी व उत्पाद विभाग के नवादा अंचल के उत्पाद निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद को रविवार को निलंबित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि एसपी सायली धूरत ने की। निलंबन की कार्रवाई से शराब मामले में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया उत्पाद निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद लापरवाही के दोषी पाए गए है। डीएम यशपाल मीणा की अनुशंसा पर उत्पाद निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई अधिकारियों के विरूद्ध जांच चल रही है।
एसपी ने बताया कि 31 मार्च से लेकर तीन अप्रैल तक मौतों के मामले में प्रथम दृष्टया नगर थाना प्रभारी टी एन तिवारी को जिम्मेवार माना गया। मगध प्रक्षेत्र के आईजी के आदेश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।अवर निरीक्षक उमाशंकर को अस्थायी तौर पर नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब हाे की कई पुलिस व उत्पाद अधिकारियों को इस घटना के लिए चिन्हित किया गया है। जिन्हें भी शीघ्र निलंबित कर दिया जाएगा। जांच में आए तथ्यो के आधार पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान चल रहा है। शराब निर्माण व बेचने तथा पीने वालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।