Koderma News: झुमरीतिलैया शहर के धार्मिक संगठन श्री हनुमान सकीर्तन मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव सह दो दिवसीय हनुमान महोत्सव भक्तिभाव व गजरा अर्पण के साथ शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल परिवार की ओर से सामूहिक रूप से वीर हनुमान को भव्य गाजर अर्पित किया गया। इस दौरान स्थानीय और बाहर के कलाकारों ने दो दिनों तक भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया।

कार्यक्रम में काली महिला मंडल, धनबाद के दीपक अरोड़ा ,दुर्गा महिला मंडल, श्री श्याम मित्र मंडल,श्याम शरण में आ जा रे.. ओम संकीर्तन मंडल के अलावा प्रयागराज से आयी वगीशा पांडेया, हरि प्रिया पांडेय धनबाद से आये शशि छाबडा रजनी मेहरा बोकारो कतरास के पंकज शर्मा, गिरिडीह के धीरज पांडेय गायकों के द्वारां ने बाबा वीर हनुमान, बाबा श्याम ,बाबा भोले शंकर, माता दुर्गा सहित भोजपुरी ,राजस्थानी, क्लासिकल आधारित भजन प्रस्तुत किया। झुमरी तिलैया की रिदम डांस एकाडेमी आकाश योग केन्द्र के बच्चों ने नृत्य नाटिका में एक से बढ़कर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर समा बांधा।
वहीं .काशवी वैभव ने सनातन धर्म पर आधारित भाषण प्रस्तुत कर समां बांधा। वही दोपहर में हवन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।दो दिवसीय कार्यक्रम में समाजसेवी हर्ष जलान, ममता जलान , बिनोद बजाज, अशोक अग्रवाल मेरेठी, अनिल अग्रावाल, मधुसुदन दारूका, मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, उपाध्यक्ष सुजय सिंह, सचिव विक्की केशरी, कोषाध्यक्ष बबलु पांडेय, संचालक गौतम पांडेय,राकेश कपसिमंे, बबलु सिंह, मुकेश सिंह, मनीष पेडीवाल राकेश राजपुत के अलावा अरविन्द चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, आशुतोष भदानी, नीतिन मिश्रा, विजय सिंह, विजय पांडेय, अनिल मिश्रा,अलोक सिन्हा, भैरो प्रसाद, राजेन्द्र वर्मा, रामानुज सिंह, सहित कई लोग अहम भूमिका निभायी एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। समापन के पूर्व मंडल के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भव्य आरती एवम राम धुन के साथ संध्या 6 बजे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं श्रद्धालु भक्तों के बीच सवामणि का प्रसाद भी वितरण किया गया।